गाजीपुर। बारिश का मौसम शुरू होते ही विषैले जीव जंतु के निकलने लगे हैं जो कहीं ना कहीं लोगों को प्रभावित भी कर रहे हैं। इन्हीं जंतुओं में सांप भी लगातार निकल रहे हैं। और लोगों को काट रहे हैं ऐसा ही एक मरीज गाजीपुर के जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया था। जिसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के लिए रेफर किया गया। परिजनों के द्वारा 108 एंबुलेंस को कॉल कर मरीज को भु वाराणसी लेकर गए हैं जहां पर मरीज का इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर बताई जा रहा है।
108 एंबुलेंस के सदर प्रभारी दीपक राय ने बताया कि जमानिया तहसील के मलसा गांव के रहने वाले अजीत उम्र 24 पुत्र राजेंद्र को बीती रात सांप ने काट लिया था। जिसे राजकीय मेडिकल कॉलेज स्थित जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया था। वहां पर डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद परिजनों ने 108 नंबर पर कॉल करके एंबुलेंस की मांग किया था। जिसके बाद बताए गए लोकेशन पर पायलट वाहिद खान और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन रामनाथ जिला अस्पताल पहुंचकर मरीज को एंबुलेंस में लेकर बीएचयू वाराणसी के लिए रवाना हुए। जहां पर उसे इमरजेंसी में एडमिट कराया गया जहां पर उसका इलाज शुरू हो गया।