मऊ। दो दिवसीय जनपद स्तरीय कायाकल्प/एनक्यूएएस का प्रशिक्षण/कार्यशाला जेएसवाई सभागार कार्यालय हुआ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा राहुल सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा राहुल सिंह ने बताया कि हमारे जनपद में तीन सामु.स्वा.केन्द्र रानीपुर, परदहाॅ एवं दोहरीघाट को कायाकल्प अवार्ड प्राप्त हुआ हैं, जबकि आयुष्मान आरोग्य मंदिर बरलाई एनक्यूएएस सर्टिफाइड हुआ है।
वर्तमान में 15 आयुष्मान आरोग्य मंदिर राज्य स्तर से एनक्यूएएस के लिए चयनित हुये हैं, जिनके लिए तैयारी चल रही है। हमें विश्वास है कि चयनित 15 ईकाईया एनक्यूएएस सर्टिफाइड हो जायेगी।
इस कार्यक्रम के नोडल डा आरएन सिंह ने इसके उद्देश्य के बारे में बताया जनपद में 319 कुल स्वास्थ्य ईकाईया है जिसमें दिसम्बर 2025 तक पचास एवं दिसम्बर 2026 तक सभी ईकाईयों का एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन होना है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सामु.स्वा. केन्द्र के सभी अधीक्षक, बीपीएम,बीसीपीएम, सीएचओ ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण में कायाकल्प एवं एनक्यूएएस के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी है।
प्रशिक्षण डा संजय प्रियदर्शी मण्डलीय कंसलटेन्ट क्वालिटी ऐश्योरेंस कार्यक्रम एवं मण्डलीय सर्विलांस अधिकारी डा अम्बरीश राय द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन अपर शोध अधिकारी/प्रभारी जिला कंसटेन्ट क्वालिटी कार्यक्रम सुनील कुमार सिंह एवं जिला प्रशासनिक कार्यक्रम सहायक सौरभ साहनी द्वारा किया गया।