
गोरखपुर। पूर्वांचल फिजियोथेरेपिस्ट वेलफेयर संगठन की ओर से फिजियोथैरेपी एवं पैथोलॉजी का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसमें मीरा मेडिकल हेल्थ केयर एवं प्रकाश पैथोलॉजी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान 173 मरीजों को भौतिक चिकित्सा की सेवा दी गई। 192 मरीज का ब्लड टेस्ट किया गया। कैंप का आरंभ दीप प्रज्जवलन कर हुआ जिसमें पीपीडब्लूए के अध्यक्ष डॉ राकेश सिंह, कोआर्डिनेटर डॉ दीपक सैनी, डॉ पवनीश, डॉ मनोज, एनएसएस पुण्य, डॉ ज्ञान प्रकाश, अभिषेक सागर, शशांक कुमार, बुद्धा इंस्टीट्यूट ऑफ़ फार्मेसी गीडा का विशेष योगदान रहा। प्रोफेसर डॉ आशीष कुमार सिंह, रविंद्र सिंह, अंकित पांडे, सरवरी खातून, नेहा कनौजिया, अर्पित पाटीदार, प्रशांत सिंह, श्रद्धा श्रीवास्तव, बृजमोहन, शशि तिवारी, एहराज एम. सिद्दीकी, डॉ सौम्या पांडे, डॉ रमन निषाद, डॉ विजय लक्ष्मी यादव ने विशेष सहयोग दिया। अंत में सभी चिकित्सकों एवं परीक्षकों को भगवान बुद्ध का स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।