बदलापुर (जौनपुर) ब्लाक सभागार में मंगलवार को प्रधान, स्थानीय निकाय के सदस्यों तथा प्रधानाध्यापकों की ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी हुई। साथ ही उन्मुखीकरण कार्यशाला का भी आयोजन हुआ। बतौर मुख्य अतिथि विधायक रमेश चंद्र मिश्र के प्रतिनिधि गंगा प्रसाद सिंह ने ग्राम प्रधानों से परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय के बच्चे ही आगे चलकर राष्ट्र के निर्माण में सहयोगी बनेंगे।
इस दौरान खंड विकास अधिकारी धर्मेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने 19 पैरामीटर के कार्यों को विद्यालयों में पूरा कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षा के सुदृढ़ होने से ही देश का विकास संभव है। खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पांडेय ने डीबीटी, निपुण लक्ष्य, नैट परीक्षा सहित विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। डॉ ओम प्रकाश गुप्ता ने आपरेशन कायाकल्प, बालिका शिक्षा, राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में फॉर्म भरने तथा उसकी तैयारी पर विस्तार से जानकारी दी। राकेश कुमार पाल ने डीबीटी एवं नैस परीक्षा के संदर्भ में चर्चा की। राज भारत मिश्रा ने निपुण भारत के बारे में बताया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया।कंपोजिट विद्यालय ऊदपुर गेल्हवा व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, एकांकी आदि की आकर्षक प्रस्तुति दी। अध्यक्षता पूर्व प्रमुख ओम प्रकाश सिंह व संचालन एआरपी उमेश दुबे ने किया। इस अवसर पर शिव शंकर सिंह ओम, प्रधान संघ के अध्यक्ष राकेश तिवारी, डा. यामिनी सिंह, अनिल पांडेय, कैलाश नाथ रजक, सुधीर सिंह, अरविंद यादव, रवि प्रजापति आदि उपस्थित थे।
इस दौरान राष्ट्रीय आय व आविष्कार परीक्षा में अव्वल आने वाले क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय खानपुर की अक्षिता मौर्या, कंपोजिट विद्यालय शाहपुर सानी की अरिष्ठि यादव व सृष्टि गुप्ता, कंपोजिट विद्यालय नेवादा के हर्ष सिंह, बड़ेरी की संध्या सरोज को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।