जौनपुर। जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक पर गुरुवार को ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति तथा निफा जौनपुर की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगा। इसका उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह और सीएमएस डॉ केके राय ने संयुक्त रूप से किया। ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति संचालक डॉक्टर अंजू सिंह ने सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह और डॉ केके राय को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। शिविर में 30 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया और 21 लोगों ने रक्तदान किया। अभिनव सिंह, आकाश चतुर्वेदी, शुभम मौर्य आदि रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में निफा के सचिव अमित सिंह, संजय सेठ, नीरज शाह, राखी सिंह, शोभना स्मृति, विद्याधर राय विद्यार्थी आदि मौजूद थे। वहीं संस्था के कार्यकर्ताओं सौम्या सिंह, मंजू सिंह, सत्यजीत मौर्य, सद्दाम हुसैन, किरन आदि ने भरपूर योगदान दिया। ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर सैफ हुसैन खान, टीम मेंबर डॉ आलोक मनी, डॉ एचके कुशवाहा, अंकित राय, दीक्षा राय, शालिनी मौर्या, अजय कुमार का भी योगदान रहा।