
महराजगंज। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बताया कि एनटीपीसी लिमिटेड की तय सीएसआर योजना के तहत सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के आसपास स्थित गांवों में 35 सेमी हाईमास्ट लाइटें लगाई जा रही हैं।
सदर विधानसभा क्षेत्र में कांटा टोला सोहगौरा, बेलासपुर टोलानाथनगर, चट्टा टोला केवलापुर, औरहवा टोला सलामतगढ़, जोगिया टोला सलामतगढ़, बनहवा टोला बरगदवा, बरगदवा खास, चाफी टोला बेलवाकाजी, बेलवाकाजी खास टोला समेत अन्य स्थानों पर इन लाइटों की स्थापना की जा रही है।
इसके अलावा, पनियरा विधानसभा क्षेत्र में पूरब टोला मिठौरा, महुअवाशुक्ल, जैनपुर टोला बेल्टिकरा, बेलहिया टोला रजौरपंजुम जैसे गांवों में भी हाईमास्ट लाइटें लगाई जा रही हैं। इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर रोशनी मिलेगी, जिससे स्थानीय लोगों को सुविधा होगी।