जौनपुर। सिंगरामऊ स्थित गौरी शंकर मंदिर पर ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति ने गोद लिए गए 110 टीबी मरीजों को मई माह का पोषाहार किट बांटा। यह आयोजन प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत किया गया। संस्था प्रमुख डॉ अंजू सिंह ने बताया संस्था अब तक स्वयं के प्रयासों से जौनपुर में हजारों लोगों को तथा बिहार में भी सैकड़ों मरीजों को गोद लेकर टीबी मुक्त होने में उनकी मदद की है और ऐसा लगातार अभी तक किया जा रहा है। उपस्थिति मरीजों को लू, डायरिया सहित अन्य मौसमी बीमारियों से बचने की सलाह दी गई| इस दौरान पोषाहार किट के साथ ओआरएस का पैकेट भी बांटा गया| उपस्थित लोगों ने 2025 तक टीबी मुक्त भारत के संकल्प को दोहराया| कंचन सरोज ने गीत के माध्यम से टीबी के प्रति लोगों को जागरूक किया| अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगरामऊ की डॉ श्रुति पाण्डेय ने टीबी के लक्षण, उपचार के बारे में जानकारी दी। उन्होंने दवा का कोर्स पूर्ण करने के लिए टीबी उपचाराधीनों को प्रेरित किया| कार्यक्रम में संस्था की कोषाध्यक्ष शीला दूबे, पत्रकार रजनी सोनी, अरविन्द उपाध्याय, बदलापुर के एसटीएस तरुण कुमार, विनय तिवारी, लालमणि मिश्रा, मंजू सिंह, रितिका सिंह, सौम्या सिंह, जबी अख्तर आदि मौजूद रहे।
संचालन डॉ अजय तिवारी ने किया| डॉ अंजू सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया और आभार जताया|