मऊ। जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र के उपायुक्त उद्योग राजेश रोमन ने बताया कि 2024-25 के लिए आयुक्त एवं निदेशक उद्योग (ओडीओपी प्रकोष्ठ), उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय की ओर से जनपद में एक जनपद-एक उत्पाद का प्रशिक्षण तथा टूलकिट योजना संचालित करने का निर्णय लिया है। जनपद में वस्त्र उत्पाद से जुड़े हस्तशिल्पियों की आजीविका के साधनों को सुदृढ़ कर उनके जीवन स्तर को उन्नत किया जायेगा। इस योजना में पारम्परिक कारीगरों के कौशल को बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण देकर कुशल बनाया जायेगा। प्रशिक्षित लाभार्थी को मानदेय के साथ-साथ उन्नत प्रकार के टूलकिट भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आवेदक की पारम्परिक हस्तशिल्पी वस्त्र उद्योग आदि से जुड़ा होना चाहिए। एक परिवार का एक ही संदस्य योजना में आवेदन के लिए पात्र होगा। आवेदन-पत्र केवल वेबसाईड www.diupmsme.upsdc.gov.in पर आनलाईन भरा जायेगा। आवेदन करने की अन्तिम तिथि 06 जुलाई 2024 सांय 5:00 बजे तक है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय-जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, मऊ में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।