मऊ, 12 सितंबर 2024
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा राहुल सिंह मातहतों को जरूरी दिशा निर्देश दिए, चेताया कि बेपरवाही करने पर कार्रवाई की जाएगी। वह चिकित्सा कार्यालय सभागृह में डाटा वैलिडेशन एवं नगरी स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।
इसमें मासिक प्रगति, लाभार्थी तथा सर्विस प्रोवाइडर भुगतान रिपोर्ट की समीक्षा की गई। सीएमओ ने ब्लॉकों तथा अर्बन स्वास्थ केन्द्रों में समय से डाटा वैलिडेशन कमेटी की बैठक करने के लिए निर्देशित किया और उसमें सभी हेल्थ इंडिकेटर्स पर ध्यान देने की बात कही। साथ ही जिले स्तर पर डेटा वैलिडेशन कमेटी की मिटिंग में प्राप्त डेटा पर और ज्यादा ध्यानपूर्वक देखने व चर्चा करने की आवश्यकता जताई।
उन्होंने कहा कि अर्बन में जो दो नए हेल्थ वेलनेस सेंटर शुरू हुए हैं, उन्हें एचएमआईएस में अति शीघ्र अपलोड करना सुनिश्चित करें। शहरी स्वास्थ केन्द्र पर हर माह परिवार नियोजन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक करें। साथ ही नियमित अंतराल दिवस, खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन कर परिवार नियोजन कार्यक्रम को और मजबूत बनायें।
उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को टीबी प्रोग्राम एवं पुरुष नसबंदी करवाने पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया। संचालन शहरी स्वास्थ मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक रविंदर नाथ ने किया।
पीएसआई इंडिया के प्रतिनिधि केवल सिह सिसोदिया ने भी स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार और नए क्रियान्वन पर अपने विचार व्यक्त किये।
बैठक में सभी सीएससी और पीएससी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, नगरीय पीएससी एवं हेल्थ वेलनेस सेंटर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, बीपीएम एवं नगरी स्वास्थ्य केंद्रों के स्टाफ नर्स एवं पीएसआई इंडिया, यूनिसेफ, यूपीटीएसयू के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल डॉ बी के यादव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा आर एन सिंह, अपर शोध अधिकारी सुनील सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी यूसुफ शाह, जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई से अरविन्द वर्मा, अन्जू , प्रशांत शर्मा, सौरभ साहनी मौजूद रहे।