जौनपुर। राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 2023 में कुल 26 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया है। इनके प्रधानों का सम्मान जिलाधिकारी के हाथों दो अक्टूबर को महात्मा गांधी जी की जयंती पर कलक्ट्रेट सभागार में किया जाएगा।
चिह्नित इन 26 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को जिलाधिकारी महात्मा गांधी जी की कांस्य रंग की मूर्ति एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2023 में विश्व क्षय रोग दिवस पर वाराणसी से टीबी मुक्त ग्राम पंचायत किए जाने का संकल्प व्यक्त किया था था। टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान का शुभारंभ 2023 से करते हुए जनपद के समस्त 1734 ग्राम पंचायत में संभावित टीबी मरीजों की जांच, जांच में टीवी रोग की पुष्टि होने पर मरीज को तत्काल उपचार पर लिया जाना, साथ ही उपचार पर लिए गए समस्त क्षय रोगियों को भारत सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जाना ,समस्त क्षय रोगियों को निक्षय मित्रों के माध्यम से गोद दिलाते हुए उन्हें पोषण सामग्री दिया जाना आदि कार्य संपादित किए गए जिसके फल स्वरुप राज्य स्तर से टीबी मुक्त हेतु निर्धारित सूचकांकों के मानक के अनुसार ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित करने का सत्यापन कार्य किया गया जिसमें जनपद की कुल 26 ग्राम पंचायतों को वर्ष 2023 में टीबी मुक्त घोषित किया गया।
जिला क्षय रोग अधिकारी जौनपुर ने इस आशय की जानकारी देते हुए यह बताया कि जनपद के कुल आठ ब्लाकों रामपुर, सुजानगंज, जलालपुर, बरसठी, मुंगरा बादशाहपुर, महाराजगंज, बक्सा और सिरकोनी की कुल 26 ग्राम पंचायतें जिसमें रामपुर से कुल 3 ग्राम पंचायत पटेला, सपही,आकोपुर सुजानगंज से वर्ज़ीकला, बेलवार ,शेष नगर जलालपुर से आशापुर, बिंदे, छतारी, कोहणी, कोरी ,मझगवां खुर्द ,मरही ,नहर पट्टी रेहरी, तू सौरी ,बरसठी से मंगारी, राघोपुर बरेठी, मुंगरा बादशाहपुर से सतहरिया ,उचौरा,महाराजगंज से पूरा लाल रामनगर डालूपुर बक्सा से नारायणपुर एवं ब्लॉक सिरकोनी से हुसेपुर ग्राम पंचायत को वर्ष 2023 में टीबी मुक्त घोषित किया गया है।