जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल के दिशा निर्देशन में मिशन शक्ति विशेष अभियान चलाया गया। क्षेत्राधिकारी नगर देवेश सिंह, क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा, मोहम्मद हसन पीजी कालेज के लेफ्टीनेन्ट कर्नल पुष्पेन्द्र सिंह के नेतृत्व में महिला पुलिस कर्मचारियों तथा मोहम्मद हसन पीजी कालेज की एनसीसी की छात्राओं के बीच मोहम्मद हसन पीजी कालेज में कबड्डी प्रतियोगिता काराई गई। इसमें महिला पुलिस की टीम 31-09 से विजयी रही। विजेता तथा उपविजेता टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मेडल तथा ट्राफी प्रदान ककी। महिला पुलिस कर्मियों ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुये उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
हेड कांस्टेबल दीनदयाल व हेड कांस्टेबल बलवन्त यादव के दिशा निर्देशन में स्मृता, आरती राजपूत, वैष्णवी सिंह, प्रतिभा मौर्या, शिवानी चौधरी, दिप्ती प्रसाद, वन्दना प्रसाद, शिल्पा पाण्डेय, ममता यादव, अंजली सिंह, प्रिया सहानी, डाली वर्मा ने खेल में प्रतिभाग किया।