मऊ। जिला क्रीडाधिकारी ने बताया कि प्रदेश स्तरीय सब-जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 22 से 24 नवम्बर तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय मुरादाबाद में होगा। इसमें भाग लेने के लिए सब-जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता आजमगढ़ मण्डल की टीम के लिए मऊ का जनपदीय चयन/ट्रायल्स 11 नवम्बर, 2024 को 03ः00 बजे से जिला खेल कार्यालय डॉ भीम राव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम मऊ में होगा। इसमें प्रतिभाग करने वाले सब-जूनियर बालिका कुश्ती खिलाड़ियों की आयु वर्ग 2007-2008 में जन्में (16-17 वर्ष) और 2009 (15 वर्ष) के खिलाडी को चिकित्सा व माता पिता के प्रमाण-पत्र के साथ भाग ले सकते हैं। जिसमें खिलाड़ियों को पात्रता प्रमाण-पत्र, खिलाडियों को जन्मतिथि प्रमाण-पत्र (हाई स्कूल सर्टिफिकेट/नगर निगम द्वारा जारी प्रमाण-पत्र) के साथ छाया प्रति सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्य से प्रमाणित साथ में लाना अनिवार्य है। जिले के इच्छुक सभी सब-जूनियर बालिका कुश्ती खिलाड़ी इस चयन/ट्रायल में भाग ले सकते हैं। जनपद स्तर पर चयनित सब-जूनियर बालिका कुश्ती खिलाड़ियों का मंडलीय चयन/ट्रायल्स दिनांक 13 नवम्बर , 2024 को प्रातः 10ः00 बजे से क्षेत्रीय खेल कार्यालय सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम आजमगढ़ में सम्पन्न कराया जाएगा। मण्डल स्तर पर चयनित खिलाड़ी दिनांक 22 से 24 नवम्बर, 2024 तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय, मुरादाबाद में आयोजित प्रदेश स्तरीय सब-जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।