मऊ, 12 दिसंबर 2024
मदनपुरा वार्ड में पोलियो खुराक लेने से इंकार करने वाले परिवारों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल कुमार सिंह ने समझाया और उन्हें पोलियो ड्रॉप के फायदे बताए। इसके बाद, इंकार करने वाले परिवारों के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाए गए।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. संजय गुप्ता ने बताया कि अब भी कई परिवार पोलियो ड्रॉप और टीका लगवाने से मना करते हैं, जो एक गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि पोलियो ड्रॉप से इंकार करके बच्चे विभिन्न जानलेवा बीमारियों का शिकार हो सकते हैं और साथ ही पड़ोस के बच्चों को भी खतरे में डाल सकते हैं।
इस अभियान के दौरान, जिन बच्चों ने पोलियो खुराक लेने से इंकार किया था, उनमें जोहान, रीदा फतीमा, हादीया, फरेहा, आयशा, अशहब, अरहान, साजिम आदि शामिल थे। इन सभी बच्चों को पोलियो ड्रॉप से आच्छादित किया गया।
इस अभियान का उद्देश्य जिले में पोलियो मुक्त वातावरण सुनिश्चित करना है और समुदाय में जागरूकता फैलाना है।
इस कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. जय राम सिंह, अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर देवेंद्र यादव, बीएमसी यूनिसेफ मोहम्मद सलीम और पोलियो टीम ने सक्रिय रूप से सहयोग किया।