गोरखपुर। खिचड़ी मेला सकुशल संपन्न कराने के लिए अब तक की तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई। पुलिस लाइन व्हाइट हाउस सभागार में हुई इस बैठक में जिला धिकारी कृष्ण करुणेश और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने पूर्व में दिए गए निर्देशों का अनुपालन करते हुए सभी कार्यों को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक मंदिर सुरक्षा अनुराग सिंह, एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह, सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह, संजय प्रसाद सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।