गोरखपुर। मां सेवा संस्थान शाहपुर ने शुक्रवार को एक समारोह में डॉक्टर प्रतिभा गुप्ता को सम्मानित किया। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को पुरस्कृत किया।
संस्था के कार्यालय पर आयोजित इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आईएमए अध्यक्ष डॉक्टर प्रतिभा गुप्ता और विशिष्ट अतिथि अपर जिला अधिकारी वित्त तथा एनई रेलवे के सलाहकार भूपेंद्र पांडे मौजूद रहे। अध्यक्षता आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर एपी गुप्ता ने की। मां सेवा संस्थान के अध्यक्ष अनिता गुप्ता ने सभी का स्वागत किया और अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।
सम्मान पाकर आईएमए अध्यक्ष ने सभी का आभार प्रकट करते हुए मां सेवा संस्थान के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर शैल तन्या, अंजू सिंह, सुप्रिया रागिनी पांडे, पूनम मिश्रा, अंशुमान मिश्रा, परमात्मा दुबे, कमल नयन सिंह, डॉक्टर गौरव गोस्वामी, डॉक्टर योगेश निषाद, डॉक्टर पवन श्रीवास्तव, रमेश मणि राजनरायण शर्मा, शारिका सिंह, सरिता सिंह सहित तमाम सहयोगी मौजूद रहे।