जौनपुर। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। इसमें बदलापुर ब्लॉक में 10 फ़रवरी से होने वाले फाइलेरिया सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम (एमडीएम) 2025 के लिए अंतर्विभागीय समन्वय के बारे में विचार-विमर्श हुआ।
जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने बदलापुर ब्लॉक के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी लोग 10 फरवरी 2025 से स्वयं फाइलेरिया रोधी दवाएं, डीईसी तथा एल्बेंडाजोल खाएं। साथ ही अपने कार्यालय के सभी लोगों को खिलाएं। जब टीमें घर-घर जाकर दवाएं खिलाएं तो उनका सहयोग करें। इनकार करने वाले लोगों को प्रेरित कर दवा खिलवाएं। उन्होंने इस संबंध में पंचायती राज विभाग, प्रधान, शिक्षा विभाग, आईसीडीएस विभाग को विशेष रूप से निर्देश दिया।
मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम ने स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों के सभी छात्रों को अनिवार्य रूप से बूथ लगा कर दवाएं खिलाने तथा संबंधित विभाग को पूर्ण सहयोग देने का निर्देश दिया।उन्होंने एमडीए अभियान की सभी तैयारियां निर्धारित समय में कर लेने के लिए निर्देशित किय। उन्होंने समय से कार्य योजना, ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर, पर्यवेक्षक की व्यवस्था, समस्त ट्रेनिंग आदि कार्य सुनिश्चित कर लेने के लिए कहा। उन्होंने प्रचार-प्रसार की गतिविधियां को वृहद स्तर पर करने को कहा ताकि कोई भी लाभार्थी दवा सेवन से वंचित नहीं होने पाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह, वेक्टर बार्न डिजीज के नोडल एसीएमओ एसीएमओ, बीएसए, डीपीआरओ, जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार यादव, सहायक मलेरिया अधिकारी, डीएमसीपीसीआई, बीईओ सीडीपीओ, अधीक्षक बदलापुर सहित कई जनपद एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
इसके साथ ही अभियान से जुड़े नारों को आमलोगों तक पहुंचाने की रूपरेखा तैयार की गई।
हम सबने यह ठाना है
फाइलेरिया को जड़ से मिटाना है
घर घर में यह अलख जगे
फाइलेरिया रोग जड़ से भगे
एक खुराक डी ई सी, एल्बेंडाजोल खाओ,
फाइलेरिया संक्रमण को जड़ से मिटाओ
अगर मिले आपका सहयोग
खत्म करेंगे फाइलेरिया रोग।।