
लखनऊ। भारत मौसम विज्ञान विभाग के मौसम केंद्र लखनऊ की ओर से सप्ताह भर के मौसम के लिए लगाए गए अनुमान के मुताबिक सात से लेकर 10 जनवरी तक मौसम शुष्क रहेगा। सात, आठ और नौ जनवरी को दिन में ठंड (शीत दिवस) पड़ेगी। सात से लेकर 10 जनवरी तक कहीं-कहीं घना से अत्यंत घना कोहरा पड़ने की संभावना है। 11 जनवरी को कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होगी जबकि देर रात से सुबह तक छिछला से मध्यम कोहरा पड़ेगा। 12 जनवरी को भी कहीं-कहीं बारिश होगी। 13 को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। देर रात से सुबह के समय तक छिछला से मध्यम कोहरा पड़ने की संभावना है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने बताया कि
यहां यह जान लेना जरूरी है कि अत्यंत घना कोहरा में सतही दृश्यता 50 मीटर से कम होती है। जबकि घना कोहरा में 50 से 200 मीटर के बीच। मध्यम कोहरे में दृश्यता 200 मीटर से 500 मीटर के बीच जबकि छिछले कोहरे में दृश्यता 500 मीटर से 1000 मीटर के बीच होती है।