
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के लिए कुलपति सभागार में सोमवार को कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की गई।बैठक में कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने पढ़े जौनपुर, बढ़े जौनपुर एवं प्रतिज्ञा कार्यक्रम की सफलता पर समिति के सदस्यों एवं पर्यवेक्षकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों और विद्यार्थियों ने इन कार्यक्रमों को मिलकर सफलतापूर्वक कराया है।
उन्होंने कहा कि विभागों में सफाई अभियान के लिए महीने का एक दिन निर्धारित किया जाएगा और सभी शिक्षक, अधिकारी स्वयंसेवक की भांति अपने कक्ष की सफाई करेंगे। उन्होंने बताया कि गोद लिए गए गांव में प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों से भाषण करवाए जाएगा, जिससे वहां के बच्चे कौशल सीख सकें। उन्होंने विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया की ऐसे विद्यार्थियों को चिह्नित करें जो कुशल वक्ता हैं, उनके कौशल को और निखारा जायेगा।
उन्होंने कहा कि राजभवन के निर्देश के तहत विद्यार्थियों का समूह 150 किलोमीटर की साइकिल यात्रा निकालेगा, जो गोद लिए गांव तथा ऐतिहासिक स्थलों पर जाएगी। साइकिल यात्रा के दौरान विद्यार्थियों के अनुभवों का संकलन किया जाएगा और उसे पुस्तक के एक रूप में विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित कराया जाएगा। विश्वविद्यालय ने इसके लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व समन्वयक प्रोफेसर राकेश कुमार यादव को नोडल अधिकारी एवं डॉ. अनुराग मिश्रा को सह नोडल अधिकारी नामित किया है।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव महेंद्र कुमार ने विश्वविद्यालय में हुए पढ़े जौनपुर, बढ़े जौनपुर एवं प्रतिज्ञा कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी को बधाई दी एवं पुष्प वितरित कर होली के लिए शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. राज बहादुर यादव, डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव एवं डॉ. अनुराग मिश्रा ने पढ़े जौनपुर, बढ़े जौनपुर एवं प्रतिज्ञा कार्यक्रम के रिपोर्ट के विविध पहलुओं पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर विनोद कुमार सिंह, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. अविनाश, प्रो. मुराद अली, प्रो. राकेश कुमार यादव, प्रो. रवि प्रकाश, प्रो. मिथिलेश सिंह, उप कुलसचिव अमृतलाल, अजीत प्रताप सिंह, डॉ. संजीव गंगवार, कर्मचारी संघ के महामंत्री रमेश यादव, डॉ प्रमोद कुमार कौशिक समेत अन्य शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।