
महराजगंज। बेसिक शिक्षा विभाग तथा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को लक्ष्मीपुर ब्लॉक सभागार में ‘हमारा आंगन-हमारे बच्चे’ उत्सव समारोह का आयोजन हुआ। इसका उद्देश्य पूर्व प्राथमिक शिक्षा को मजबूत बनाना,निपुण भारत मिशन के तहत बच्चों में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को बढ़ावा देना और अभिभावकों को उनके दायित्वों से अवगत कराना था।
कार्यक्रम में ब्लॉक स्तर पर निपुण भारत मिशन के अंतर्गत 50 निपुण बच्चों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।शिक्षकों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों के पठन-पाठन में उपयोग होने वाली नई शिक्षण तकनीकों और नियमावलियों की विस्तृत जानकारी दी गई, जिससे वह अपने शिक्षण कार्य को और अधिक प्रभावी बना सकें। इस अवसर पर दुर्गेश श्रीवास्तव, तहेंद्र सिंह, आदित्य नारायण सिंह, सुनील चंद्र शुक्ल, मुख्य सेविका किरण जायसवाल, निर्मला सिंह, दिनेश यादव, सरोज जायसवाल, जय दयाल प्रजापति, शिवचरण समेत सभी नोडल शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।