
जौनपुर। सद्भावना सेतु से हनुमान घाट तक बने घाट के सुंदरीकरण कराने और आवागमन के लिए रोड व मुख्य द्वार पर गेट के निर्माण के लिए खेल एवं युवा कल्याण के राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने स्थापना निधि से 275 लाख रुपए स्वीकृत कराया। यह कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जाएगा।
शनिवार को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने सद्भावना सेतु के समीप स्वीकृत कार्य का विधि-विधान से पूजन और मंत्रोच्चारण करके शिलान्यास किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सद्भावना सेतु से हनुमान घाट होते हुए बजरंग घाट तक निर्माण नमामि गंगे योजना द्वारा कराया गया है लेकिन हमें इसको और भी सुन्दर बनाना है। अभी बहुत से काम अधूरे हैं जिसको पूरा कराना है, जिससे ये घाट और भी सुन्दर दिखे। जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, और यहां नगर व आस पास के लोगों को अपने परिवार और बच्चों के साथ घूमने का आनंद मिलेगा।
आज जिस कार्य का शिलान्यास किया गया है उसके अंतर्गत सद्भावना सेतु से हनुमान घाट के आगे तक पत्थर का रोड बनेगा, रोड के बगल में बाउंड्रीवाल, व नाली का निर्माण होगा। इसके साथ दो डीलक्स शौचालय का निर्माण होगा, कपड़े बदलने के लिए दो चेंजिंग रूम का निर्माण होगा।नीचे घाट की तरफ सोलर लाइट की व्यवस्था की जाएगी। सद्भावना सेतु के बगल एक मुख्य द्वार का भी निर्माण कराया जाएगा।
राज्यमंत्री जी ने कहा कि नगर को और सुन्दर बनाने के लिए आपके पास सुझाव हो तो मुझे अवश्य बताएं, मै पूरी कोशिश करूंगा सुझाव को पूरा करने के लिए। शिलान्यास कार्यक्रम को पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया। संचालन पूर्व मण्डल अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने किया।शिलान्यास कार्यक्रम में डॉ रामसूरत मौर्या, मण्डल अध्यक्ष, सारिका, डॉ कमलेश निषाद, प्रशान्त सिंह दीपक, अजय यादव, श्याममोहन अग्रवाल, मिडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, अजय सिंह प्रतिनिधि, उपेन्द्र मिश्रा, विकास शर्मा, आशीष गुप्ता, ब्रह्मेश शुक्ला,अंजना सिंह, नंदलाल यादव, जितेंद्र सिंह , राजकेशर पाल व जसविन्द्र सिंह, दीपक सिंह मांटो आदि लोग उपस्थित रहे।