
फरेन्दा (महराजगंज), 13 अप्रैल 2025।
पूर्वी उत्तर प्रदेश में बहुजन आंदोलन के सूत्रधार तथा बौद्ध धर्म के छन्ना प्रसाद बौद्ध के सातवें स्मृति दिवस पर एक शोक सभा आयोजित कर उन्हें याद किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए अंबेडकर महासभा के अध्यक्ष भीमसेन गौतम ने कहा कि छन्ना प्रसाद बौद्ध के अधूरे सामाजिक कार्यों को वह पूरी ताकत से अंजाम देंगे। सभा को गंगा पासवान, युवराज कुमार, राम नरेश पासवान, संजय राव, कृष्ण कुमार, जय भारत कनौजिया, आनंद कुमार, फूल सिंह गौतम आदि ने भी संबोधित किया और उनके कार्यों पर प्रकाश डाला।