
गोरखपुर। भीम आर्मी भारत एकता मिशन गोरखपुर की ओर से गोरखपुर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर अंबेडकर-फुले जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भीम आर्मी के प्रवक्ता एडवोकेट आकाश पासवान तथा संचालन भीम आर्मी के जिला उपाध्यक्ष ज्योतिरादित्य गौतम ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए भीम आर्मी के जिला महासचिव एडवोकेट ईश्वर कुमार ने बाबा साहब के संघर्षों के बारे में जानकारी देकर छात्र-छात्राओं को उनके जीवन को पढ़ने के लिए प्रेरित किया। आमंत्रित शिक्षक अजय कुमार निषाद ने आयोजकों को धन्यवाद दिया।
एडवोकेट लक्ष्मी निषाद ने महिलाओं की शिक्षा पर जोर डालते हुए कहा कि महिलाओं को आज के समय में कानून की पढ़ाई करना सबसे जरूरी।
कार्यक्रम में पूनम यादव, पल्लवी, पूजा पासवान, अनीता गुप्ता, करीना पासवान, नीतीश कुमार, बृजेश प्रसाद, अखिलेश कुमार, अंकित पासवान, प्रतीक पासवान, प्रवीण कुमार, कृष्ण राव, सुजीत कुमार आदि उपस्थित रहे। लोगों ने बाबा साहब अमर रहें, महात्मा ज्योतिबा राव फुले अमर रहें, जय फूले जय भीम के नारे लगाए।