कोलकाता. इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के प्लेऑफ की रेस में शामिल कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली जीत के बाद बुरी खबर मिली. टीम के तेज गेंदबाज हर्षित राणा पर दिल्ली पर सात विकेट से मिली जीत में आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर एक मैच का निलंबन. उनपर मैच रेफरी ने मैच फीस का सौ फीसदी जुर्माना लगाया गया है.
पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के आउट होने पर हवा में चुंबन देने पर राणा को मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ा था. दिल्ली के खिलाफ अभिषेक पोरेल का विकेट गिरने पर उन्होंने लगभग यही हरकत दोहराई. उन्होंने पोरेल की तरफ हाथ का इशारा करके पवेलियन लौटने का संकेत दिया और फ्लाइंग किस का इशारा करते करते रूक गए. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नो बॉल विवाद में हर्षित राणा शामिल थे. उनकी बॉल पर थर्ड अंपायर के आउट दिए जाने के बाद काफी विवाद हुआ था.
आईपीएल ने एक बयान में कहा,‘‘ राणा ने आईपीएल आचार संहिता की धारा 2.5 के तहत लेवल एक का अपराध किया है और उन्होंने अपनी सजा स्वीकार कर ली है ।लेवल एक के अपराध में मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है” अब वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ केकेआर का अगला मैच नहीं खेल सकेंगे.
कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने दिल्ली के खिलाफ जीत हासिल करते हुए 12वां अंक हासिल किया था. उसके प्लेऑफ की राह इस जीत के बाद आसान हो गई. इस वक्त अंक तालिका में 9 में से 6 मैच जीतकर टीम दूसरे स्थान पर है. उसके पास 5 मुकाबले बचे हैं और दो जीत के साथ ही वह प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेगा.