जौनपुर। मछली शहर के पास बंधवा बाजार निवासी संतोष जायसवाल के बेटे आदित्य जायसवाल उर्फ राज (22) आज (गुरुवार) सुबह 10 बजे से लापता हैं। इससे परिवार के लोग बहुत परेशान हैं। उन्होंने इसकी सूचना एसपी आफिस को दी है। एसपी आफिस के सीसीटीवी कैमरे में उन्हें 11.30 बजे तक जौनपुर शहर में मछली शहर रोड पर किसी होटल के सामने देखा गया है। आदित्य ने स्काई कलर की टी-शर्ट और सफेद रंग की कैप पहन रखी है और डिस्कवर बाइक पर हैं।
यहां यह जानना जरूरी है कि इस जायसवाल परिवार की क्षेत्र में काफी प्रतिष्ठा है। उनका कंचन महाविद्यालय के नाम से इन्टरमीडिएट और डिग्री कालेज चलता है। जौनपुर के जिला अस्पताल की सिक न्यू बार्न यूनिट (एसएनसीयू) में तैनात डॉ दीपक जायसवाल, संतोष जायसवाल के ममेरे भाई हैं और संतोष उनकी बुआ के लड़के हैं। डॉ दीपक जायसवाल ने बताया कि आदित्य का मोबाइल नंबर 9444017722 सुबह से बंद है। इसलिए अनहोनी की आशंका में परिवार वाले परेशान हैं। उन्होंने आदित्य के मिलने पर मोबाइल नंबर 9452557367 पर संपर्क करने का निवेदन किया है।