सहजनवां (गोरखपुर)। सहजनवां थाना क्षेत्र के जगदीशपुर उर्फ गाही में एक महिला ने धारा 24 का आदेश कराकर राजस्व टीम के माध्यम से पैमाईश कराकर पत्थर गाड़ा। मनबढ़ों ने उस पत्थर को उखाड़ कर फेक दिया और महिला को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जगदीशपुर उर्फ गाही निवासी मुन्नी खातून पत्नी स्व. बशीर अली ने एसडीएम सहजनवां के यहां धारा 24 का केस दर्ज किया था। एसडीएम के आदेश पर राजस्व टीम ने पैमाईश कर पत्थर गाड़ दिया था। विपक्षी लोगों ने इस पत्थर को उखाड़ कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मतीन खान उर्फ डब्लू, जिशान खान, सलीम खान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।