
गोरखपुर। 65 वीं बाबा शक्ति सिंह स्मारक चार दिवसीय अखिल भारतीय पुरुष महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन गगहा में होगा जिसमें देश के विभिन्न राज्यों, संस्थाओं, खेल प्राधिकरण, भारतीय सेना, रेलवे, पंजाब पुलिस, राजस्थान पुलिस, एसएसबी, आईओबी, इंडियन एयर फोर्स से लगभग 20 शहरों के खिलाड़ी में भाग लेंगे। यह जानकारी एक पत्रकार वार्ता में आयोजन समिति के उपाध्यक्ष अश्वनी सिंह उर्फ लालू सिंह ने गोरखपुर प्रेस क्लब में दी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण अंचल में होने वाली इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता को लेकर पूरे वर्ष खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल रहता है। इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित खिलाड़ी भी सम्मिलित होंगे।