मऊ। जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत जनपद में समस्त वर्गों के प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओं को UPSC/UPPSC/UPSSSC/NEET/JEE/SSC/TET/CTET तथा अन्य कोर्सों में निःशुल्क कोचिंग चलाई जा रही है।
उन्होंने ने कहा कि जनपद के ऐसे छात्र जो प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC/UPPSC/UPSSSC/ NEET/JEE/SSC/TET/CTET आदि कोर्सों में निःशुल्क प्रशिक्षण लेना चाहते हैं वह अपने शैक्षणिक अभिलेख जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में अथवा राजकीय बालिका इण्टर कालेज में संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग संस्थान में 15 जून तक जमा कर दें। उन्होंने मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग संस्थान मऊ से पिछली कक्षाओं में प्रशिक्षण प्राप्त कर 2024 के नीट परीक्षा में उत्तीर्ण हुए रुकैया साकिब, शीतल गुप्ता, शत्रुघ्न शर्मा एवं अमरनाथ भारती को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।