जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में मीडिया क्षेत्र में रोजगार के अवसर और चुनौतियां विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसे बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ के पत्रकारिता विभाग के शिक्षक डॉ. अरविन्द कुमार सिंह ने संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के आविष्कार से मीडिया क्षेत्र में कई बदलाव दिख रहे हैं। उन्होंने भविष्य में भी और नई संभावनाएं दिखने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि बहुत सारे काम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से मिनटों में हो जा रहे हैं। इस तकनीकी का बेहतर इस्तेमाल करना सीखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मीडिया के क्षेत्र में तकनीक का दखल दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। फिर भी इंसान के बिना कोई काम होना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक से लेकर संचार के विविध क्षेत्रों में रोजगार की संभावनाएं हैं। अपने भविष्य के लिए स्वयं प्राथमिकता तय करनी होगी।
विभागाध्यक्ष प्रो. मनोज मिश्र ने कहा कि मीडिया के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। मीडिया उद्योग में कई क्षेत्र होते हैं जैसे पत्रकारिता, टेलीविजन, रेडियो, डिजिटल मीडिया, फिल्म उद्योग। इन सभी में काम करने वालों की सामाजिक जिम्मेदारी है। इसके कारण ही पत्रकारिता का पेशा अन्य पेशों से अलग है। पत्रकारिता करने वालों को समाज में सम्मान की नजर से देखा जाता है। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सुनील कुमार ने किया। संचालन डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर ने किया। व्याख्यान में डॉ. अवध बिहारी सिंह, डॉ चन्दन सिंह, पंकज सिंह, राहुल गुप्ता तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।