बदलापुर। उल्लास-नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत ब्लाक संसाधन केंद्र बदलापुर में प्रथम मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता मूल्यांकन परीक्षा 22 सितंबर (रविवार) को हुई। साक्षरता परीक्षा में अभी तक जिन असाक्षरों को साक्षर किया गया है उनके साथ ही विगत वर्षों में हुई तीन साक्षरता परीक्षाओं में असफल हुए असाक्षरों को भी सम्मलित कराया गया। परीक्षा में कुल 20 प्रतिभागी परीक्षा में सम्मलित हुए। परीक्षा खंड शिक्षा अधिकारी बदलापुर अरविंद कुमार पांडेय के नेतृत्व में एकेडमिक रिसोर्स पर्सन डॉ ओम प्रकाश गुप्त, उमेश चंद दुबे, कैलाश नाथ राजक और राकेश कुमार पाल ने संपन्न कराया।