
गोरखपुर 9 मार्च 2025
अटेवा के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार दूबे की अगुवाई में शिक्षक कर्मचारियों ने कैबिनेट मंत्री कमलेश पासवान से मिलकर पुरानी पेंशन बहाल करने के संबंध में ज्ञापन दिया।
कैबिनेट मंत्री कमलेश पासवान ने शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों की पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर यह आश्वासन दिया की पुरानी पेंशन बहाल करने तथा निजीकरण समाप्त करने के लिए वह प्रधानमंत्री से अनुरोध करेंगे। साथ ही लोकसभा में पुरानी पेंशन की बहाली और निजीकरण की समाप्ति के मुद्दे को मुखरता से उठाने का प्रयास भी करेंगे। मंच के प्रतिनिधियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को प्रमुखता से उठाया और कर्मचारियों के भविष्य की सुरक्षा के बारे में चिंता व्यक्त की। एनपीएस और यूपीएस को समाप्त कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की।
ज्ञापन सौंपने के दौरान सुनील दूबे, ज्ञान प्रकाश सिंह, राजकुमार, संतोष पाठक, अशोक सिंह, अर्जुन गुप्ता, लालमन यादव,जय प्रकाश,शिव प्रसाद शर्मा, वरुण दुबे, सुनील शर्मा,इश्तियाक अहमद, अवधेश कुमार, इरशाद आलम,भरत लाल मौर्य,मेवा लाल मौर्य, यादवेन्द्र यादव, राजेश कुमार , सुशील कुमार सिंह संजीव पांडेय एवं बड़ी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी और अटेवा के पदाधिकारी मौजूद रहे।