
जौनपुर। जनपद में 15 आयुष्मान आरोग्य मंदिर बीते एक माह में नेशनल क्वालिटी सर्टीफाइड हुए हैं। इनमें बदलापुर ब्लाक से तीन, धर्मापुर से चार, बख्शा से एक, डोभी से एक, केराकत से एक, जलालपुर से एक, रामपुर से एक, मुंगराबादशाहपुर से एक, बरसठी से एक, सिकरारा से एक आयुष्मान आरोग्य मंदिर शामिल हैं।
यह सभी 15 फैसिलिटीज नेशनल क्वालिटी अश्योरेंस (एनक्वास) के तहत सर्टीफाइड हुई हैं। इन सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों ने निर्धारित सात मानकों पर 85 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। इसके तहत भारत सरकार इन आयुष्मान आरोग्य मंदिर को तीन वर्ष तक लगातार एक लाख 26 हजार रुपए की धनराशि देगी जिसका उपयोग वह अपने आयुष्मान आरोग्य मंदिर को और सुदृढ़ बनाने में कर सकेंगे।
ऐसे हुआ मूल्यांकन: भारत सरकार की ओर से नामित दो असेसरों ने भारत सरकार के मानक के अनुरूप इन सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का सात पैकेज पर पूरे दिन मूल्यांकन किया। इस दौरान उनसे रिकार्ड से संबंधित सवाल पूछे गए। स्टाफ और मरीजों का इंटरव्यू लिया गया। साफ-सफाई की व्यवस्था देखी गई। दी जाने वाली सुविधाओं तथा संक्रमण से बचाव के लिए किए जाने वाले उपायों का आंकलन किया गया। इन सभी बिंदुओं पर 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक पाने के बाद ही आयुष्मान आरोग्य मंदिर को एनक्वास का सर्टीफिकेट दिया गया है।
फत्तूपुर ने सभी 15 में श्रेष्ठ: जिला क्वालिटी सलाहकार डॉ क्षितिज पाठक ने बताया कि बदलापुर ब्लाक के आयुष्मान आरोग्य मंदिर फत्तूपुर का प्रदर्शन जनपद के सभी 15 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में श्रेष्ठ रहा है। इस आयुष्मान आरोग्य मंदिर ने इन सबमें सबसे ज्यादा 91 प्रतिशत अंक हासिल किया। इसका मुख्य कारण वहां पर तैनात वहां की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) सुश्री आकांक्षा सिंह तथा उनकी सहयोगी एएनएम सीता कुमारी द्वारा सभी कार्यों को मन-लगन के साथ करना रहा है। इसके फलस्वरूप फत्तूपुर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
सीएमओ सहित बड़े अधिकारियों ने दी बधाई: नेशनल क्वालिटी सर्टीफाइड हुए जनपद के सभी 15 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और विशेष रूप से फत्तूपुर की टीम को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह, बदलापुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजय दूबे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) सत्यव्रत त्रिपाठी, जिला क्वालिटी सलाहकार डॉ क्षितिज पाठक ने बधाई दी है।