
गोला (गोरखपुर)। गोला-कौड़ीराम सड़क मार्ग पर रेमा सड़क मोड़ के पास एक सड़क हादसे में धान से लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर से बाइक को टक्कर लग गई। इसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
इंद्रजीत (36)गोला कस्बे में वेल्डिंग का काम करता था। वह बुधवार रात 10 बजे के करीब काम खत्म कर अपने गांव ककरही लौट रहा था। कौड़ीराम की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी जिससे बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इंद्रजीत के हाथ-पैर टूट गए और सिर में गंभीर चोटें आईं।
हादसे के बाद चालक वाहन लेकर भागने लगा। रानीपुर कृषि भवन के पास पहुंचकर उसने ट्रैक्टर की रफ्तार धीमी की और चलती गाड़ी से कूदकर फरार हो गया। बेकाबू ट्रैक्टर रानीपुर साधन सहकारी समिति के सचिव के आवास की दीवार तोड़कर अंदर घुस गया। आवास में सो रहे राजकीय कृषि गोदाम के प्रभारी राज नारायण यादव बाल-बाल बच गए।
पुलिस ने घायल को सीएचसी गोला पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने धान से लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।