जौनपुर। सामाजिक संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति तथा निफा के सहयोग से जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर का का उद्घाटन मुख्य अतिथि कीर्ति चक्र से सम्मानित लेफ्टिनेंट कर्नल पुष्पेंद्र सिंह KC 5 UP (I) Coy NCC ने फीता काट कर किया। मुख्य अतिथि को संस्था प्रमुख डॉ. अंजु सिंह ने पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि रक्तदान महादान है। इस तरह के दान करने वाले लोग दूसरे को निरंतर जीवन प्रदान करते हैं। रक्तदान करने से शरीर पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है। रक्त दान सबको करना चाहिए। उन्होंने संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रभारी सीएमएस सीनियर ऑर्थो सर्जन डॉक्टर एसपी अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान करने पर हमारे शरीर में नए रक्त बनते हैं। विश्व एड्स दिवस के बारे में जानकारी देते हुए हुए उन्होंने एड्स के लक्षण और बचाव के बारे में बताया।
रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला सचिव डॉक्टर मनोज वत्स ने कहा कि 18 से 65 वर्ष का व्यक्ति रक्तदान कर सकता है जो पुनः 24 घंटे के अंदर रक्त बन जाता है। रक्तदान करने में किसी भी तरह की झिझक नहीं होनी चाहिए।
35 बार रक्तदान कर चुके डॉ. नरेंद्र प्रताप सिंह ने रक्तदान की महत्ता बताई। साथ ही संस्था प्रमुख डॉ. अंजू सिंह द्वारा किए गए कार्यों की तारीफ की।
इस दौरान डॉ अंजू सिंह ने संस्था के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समाज में रक्तदान के प्रति जागरुकता लाना, थैलेसीमिया एवं रक्त की कमी से किसी की मृत्यु ना होने के उद्देश्य से समय समय पर संस्था की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष निभा के स्थापना का 25 वाँ वर्ष भी मनाया जा रहा है जिसके तहत देश में डेढ़ लाख यूनिट पूरे वर्ष में रक्त एकत्र कराने का लक्ष्य है।
आज शिविर में 43 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ, 30 के करीब लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर निफा जौनपुर के सचिव अमित कुमार सिंह, नायक गुरप्रीत सिंह, हवलदार अमरीक सिंह, नरेंद्र सिंह, संजय सेठ, नीरज शाह, विद्याधर राय विद्यार्थ ब्लड बैंक के एच.के. कुशवाहा, आलोक त्रिपाठी, शालिनी मौर्य, इर्शाद खान, अमन कुमार सिंह,
संस्था के सदस्य नेहा सिंह, सौम्या सिंह, मंजू सिंह, सत्यजीत मौर्य, सद्दाम, प्रमोद उपस्थित रहे।
सरस्वती वंदना और स्वागत गीत अंजू मिश्रा ने गया।
कार्यक्रम का संचालन रंजना उपाध्याय ने किया।
इस अवसर पर संस्था द्वारा सभी रक्तदानियों को सर्टिफिकेट और मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया।