
महराजगंज। कंपोजिट विद्यालय गुर्चिहा में आठ मार्च को विद्यालय के बच्चों एवं स्टॉफ ने
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया। इस अवसर पर भाषण एवं चार्ट पेपर प्रतियोगिता हुई। शिक्षक डॉ रमेश कुमार यादव ने मातृशक्ति स्वरूपा छात्राओं के माध्यम से बोगनबेलिया के पौधे का रोपण कराया। उन्होंने छात्राओं को कलम देकर कलम को भविष्य बनाने की बात कही। उन्होंने मातृ-शक्तियों पर स्वरचित काव्य पाठ ‘नारी वही कहाती है’ भी प्रस्तुत किया और विद्यालय की छात्राओं को आशीर्वचन भी दिया। विद्यालय के शिक्षिकों बासदेव प्रसाद, चंद्र प्रकाश सहित समस्त विद्यालय स्टाफ एवं छात्रों मुकेश, आदित्य, पंकज, आशीष, संजय, प्रिंस आदि ने विद्यालय के बहनों को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी गयी।