
गोरखपुर। थाना गोला अंतर्गत ग्राम खीरकीटा दूबे में कुछ दिन पहले दलित सत्यम कुमार की चाकुओं से गोदकर कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में आरोपी फरार चल रहे हैं। फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने सहित अन्य प्रमुख मांगों को लेकर बहुजन समाज पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष ऋषि कपूर के नेतृत्व में मृतक के परिजनों के साथ एसएसपी गोरखपुर से मिला।

ऋषि कपूर ने कहा कि पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम है।अपराधी निर्भीक होकर घूम रहे हैं। भाजपा सरकार अपराधियों पर नकेल कसने में विफल है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार के समय की तरह ही आये दिन दलितों के साथ हिंसा, लूट, बलात्कार जैसी घटनाएं घट रही हैं। इसके चलते उत्तर प्रदेश का दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक, ग़रीब, मजदूर, किसान, महिलाएं, नौजवान अपने उपर हो रहे जुल्मों सितम का बदला लेने के लिए बहन कुमारी मायावती को मुख्यमंत्री बनाने को आतुर हैं। उन्होंने कहा कि बहन जी के निर्देश पर बहुजन समाज पार्टी मृतक सत्यम के परिवार के साथ चट्टान की तरह खड़ी है ।प्रतिनिधिमंडल में शशिपाल, ओम नारायण पांडे, इंजीनियर मयंक आज़ाद, लक्षण राना, मोहम्मद एज़ाज़, राजेश मलिक, सतेन्द्र कुमार ,अमित कुमार समेत तमाम लोग उपस्थित थे।