गोरखपुर। खोराबार पुलिस खोराबार निवासी दयाशंकर निषाद पुत्र नंगा निषाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना कर रही है। उनके खिलाफ गोला थाना क्षेत्र के बरहजपार माफी निवासी अनिरुद्ध साहनी पुत्र स्व. चौथी साहनी ने जमीन के नाम पर रकम हड़प लेने तथा धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था।
तहरीर के मुताबिक सितंबर 2021 में दयाशंकर निषाद ने एक जमीन का इंतखाप दिखाकर उसे बैनामा करने के नाम पर अनिरुद्ध साहनी से 16 लाख 28 हजार रुपया खाते में एवं नगद ले लिया था। बार बार कहने के बावजूद दयाशंकर निषाद ने जमीन का बैनामा नहीं किया। शक होने पर अनिरुद्ध ने दयाशंकर के बारे में जानकारी की। जिसके बाद उन्हें पता चला कि योजनाबद्ध तरीके से फर्जी खतौनी दिखाकर उनके साथ जालसाजी, झूठ और फरेब करके दयाशंकर निषाद ने ठगी कर ली है।
इसके बाद वह दयाशंकर निषाद से अपनी रकम वापस मांगने लगा तो आज-कल के नाम पर टालमटोल करने लगा। इसके बाद दयाशंकर ने छह लाख रुपए अनिरुद्ध को वापस दिए, बाकी शेष रकम के लिए अलग अलग नंबरों का चेक दिया जो बाउंस हो गये। चेक का भुगतान नहीं होने पर अनिरुद्ध ने शेष रकम की मांग की तो आरोपी दयाशंकर ने गाली-गुप्ता देते हुए जान से मार डालने की धमकी दी और देख लेने को कहा।