जौनपुर। विश्व योग दिवस पर योग को आत्मसात कर खुद को निरोग बनाए रखने के प्रति हर किसी में जागरूकता दिखी।
बदलापुर क्षेत्र के कठार गांव में सौम्याज एकेडमी फार इनोवेटिव अप्रोच की ओर से आयोजित कार्यक्रम में इवा सिंह, राजवीर सिंह, देवांशी सिंह, सिद्धार्थ खरवार, शौर्य साहू, आर्यन गुप्ता, आकृति यादव, आरुष सिंह, जिया खरवार, नैन्सी खरवार, परी खरवार, विनायक सिंह, यश खरवार, सक्षम खरवार सहित बड़ी संख्या बच्चों अनुलोम-विलोम, प्राणायाम, भ्रामरी, भस्तिका आदि योग किया। इस दौरान उन्हें योग से उनके स्वास्थ्य, उनकी एकाग्रता, सकारात्मक सोच तथा ऊर्जा के स्तर में आने वाले परिवर्तनों के बारे में बताया गया।
वहीं जौनपुर शहर के लोहिया पार्क कृषि भवन में योग गुरु अमरनाथ के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों ने सभी प्रोटोकॉल आसन किए। इस दौरान अंतररराष्ट्रीय योग दिवस की थीम “योग स्वयं के लिए”योग समाज के लिए” के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के डॉक्टर राजीव त्रिपाठी ने योग के फायदे और नुकसान बताया। हिंदू भगवा वाहिनी की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अंजना सिंह ने योग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जेपीएमसी के देवेश गुप्ता ने योग से जोड़ने को कहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ सुशील अग्रहरी ने किया । इस अवसर पर रविंद्र प्रताप सिंह, राम प्रताप सिंह, सर्वेंद्र सिंह पांडे, सत्य प्रकाश मिश्रा, नरेंद्र मिश्रा, शैलेंद्र कुमार, माधुरी सिंह, नीतू सिंह, प्रीति सिंह, मालविका सिंह, सुमन सिंह, संजय मिश्रा, संजय सिंघानिया, रमेश सिंह, शैलेंद्र सिंह मौजूद रहे। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष मिराज हैदर ने लोगों को योग के फायदे बताए। सुशील मिश्रा, सुशील श्रीवास्तव सहित सैकड़ों की संख्या में योग साधकों ने करो योग-रहो निरोग, का नारा दिया।