
गोरखपुर। गोला विकास खण्ड क्षेत्र के खोपापार गाव निवासी समाजसेवी राजेश पाण्डेय ने फिराक नगर बनवारपार से परिवहन सेवा चालू कराने के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन को पत्रक सौंपा।
क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन गोरखपुर लव कुमार सिह को बुधवार को सौंपे पत्रक में उन्होंने कहा कि विकास खण्ड गोला का बनवारपार व खोपापार दो महान शख्सियतों स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रघुपति सहाय फिराक गोरखपुरी और पंडित रामबली मिश्र का पैतृक गांव है। यह जिला मुख्यालय से लगभग 55 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। बनवारपार चौराहा क्षेत्र के लगभग तीन दर्जन से अधिक गावों की आबादी का मुख्य केंद्र है। बावजूद इसके इन शख्सियतों के पैतृक गांव के चौराहा बनवारपार से कोई परिवहन सेवा उपलब्ध नहीं है जिससे क्षेत्रीय ग्रामीणों को गोरखपुर आने जाने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है। उन्होंने लिखा है कि मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर के विकास खण्ड गोला के उपरोक्त दोनों महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पैतृक गांव बनवारपार चौराहे से उरुवा, सिकरीगंज, महदेवा, खजनी होते हुए सुबह के समय जिला मुख्यालय तक एक परिवहन सेवा चलाई जाए जिससे क्षेत्रीय जनता उसका लाभ उठा सकें।