जौनपुर।क्रीड़ा अधिकारी डॉ0 अतुल सिन्हा ने बताया कि जौनपुर में 25 मई को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए मतदान होना है। जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाने व युवा मतदाताओं को जागरूक और प्रोत्साहित करने के लिए जिला प्रशासन एवं जिला खेल कार्यालय की ओर से ’’वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परिसर में स्थित ’’एकलव्य स्टेडियम’’ में जौनपुर चुनाव क्रिकेट चौम्पियनशिप-2024 के आयोजन के दूसरे चक्र का तीसरा मुकाबला तहसील केराकत बी व मड़ियाहूं बी के मध्य खेला गया जिसमें मड़ियाहूं बी की टीम ने 18.4 ओवर में 101 रन बनाकर आल-आउट हो गयी। केराकत बी की टीम ने निर्धारित लक्ष्य को 14.1 ओवर में मात्र 04 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाकर विजयी हुई।
केराकत बी के शैलेन्द्र पाल ने बल्लेबाजी व गेंदबाजी में अपना सराहनीय योगदान किया इन्होंने 27 बाल पर 26 रन बनायें और अंत तक नाट-आउट रहे जिसमें 03 चौका भी शामिल था इसी तरह अपनी धारदार गेंदबाजी से शैलेन्द्र ने 04 ओवर में 21 रन देकर 03 विकेट लिये और मैन आफ द मैच के खिताब पर कब्जा किया। केराकत बी के बल्लेबाज रंजीव कुमार सिंह ने 31 बाल पर 34 रन बनायें जिसमें 04 चौका व 02 छक्के सम्मिलित रहे। केराकत बी के नवनीत यादव ने भी अच्छी बालिंग करते हुए 04 ओवर 20 रन देकर 03 विकेट लिये। मड़ियाहॅू बी की ओर से आसिफ सिद्धीकी ने 21 बाल पर 28 रन बनाया जिसमें 5 चौके शामिल थे। शुभम ने 36 बाल पर 27 रन बनाया जिसमें 03 चौका भी था। मड़ियाहॅू बी की ओर से योगेन्द्र विश्वकर्मा ने 04 ओवर में 30 रन देकर 02 विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच शैलेन्द्र पाल को जिला व्यायाम शिक्षक ने पुरस्कृत किया।