एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि 19 दिसंबर को बनारस ‘उपवास सत्याग्रह’ का आयोजन होगा। इसमें शामिल होने के लिए 18 दिसम्बर की शाम या रात तक आने के लिए कहा गया है। बताया गया है कि 19 को सुबह छह बजे उपवास सत्याग्रह शुरू हो जाएगा। 19 के उपवास सत्याग्रह में तुषार गांधी, संदीप पांडे, हिमांशु कुमार (बस्तर), किसान नेता सुनीलम आदि 17-18 दिसम्बर को ही आ रहे हैं।
बताया गया है कि कार्यक्रम स्थल शास्त्री घाट (जालान मेगा स्टोर के बगल) वरुणा पुल, स्टेट बैंक कचहरी के पास है। आने वालों की प्रतीक्षा में अरविंद अंजुम-8874719992, जागृति राही-7651864879, नंदलाल मास्टर-9415300520, सुरेंद्र सिंह-9451938269, शीराज़ अहमद-8869907336 मौजूद रहेंगे।