
महराजगंज। फरेंदा थाना क्षेत्र के भगवत नगर परसिया टोला कुड़ियहवा (पिपरा मौनी) गांव में सोमवार को गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। घर में स्टोर कर रखे डीजल और मोबिल ऑयल के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। दमकल की गाड़ियों ने साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग इतनी भयानक थी कि आसपास के लोग घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर भाग गए। सूचना मिलने पर एसडीएम मुकेश कुमार सिंह, सीओ अनिरुद्ध पटेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। प्रशासन का कहना है कि आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
फायर सर्विस महराजगंज ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि सीएफओ के निर्देश पर दमकल कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई कर आग को आसपास फैलने से रोका, जिससे बड़ी जनहानि टल गई। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद की जाएगी।