
महराजगंज। शैक्षणिक सत्र खत्म होने के बाद भगीरथनगर स्थित बी.के.पब्लिक स्कूल में शिक्षक-अभिभावक सभा हुई। साथ ही प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कार बांटने के लिए समारोह का आयोजन हुआ। इसमें बाल कक्षा से 12वीं तक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को क्रमशः साइकिल, पंखा तथा स्कूल बैग देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर एसएसबी जोगियाबारी सुनील कुमार,रामतिलक मौर्य,राधेश्याम रहे। कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती के चित्र के समक्ष मुख्य अतिथि द्वारा धूप-दीप जलाकर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर शुभकामनाए देते हुए उन्हें सफलता हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य है। कार्यक्रम की समाप्ति विद्यालय के प्रबंधक संजीव राय ने शिक्षा के महत्व से विद्यार्थियों को अवगत कराते हुए कहा कि विद्यालय ऐसे बच्चो को प्रति वर्ष प्रोत्साहित करता रहेगा।इस दौरान प्रबंध-निर्देशिका श्रीमती पूनम राय,बी.के.पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अनूप सेबेस्टियन सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकायें उपस्थित रहीं।