सिंगरामऊ। उद्योग निदेशालय उत्तर प्रदेश कानपुर (यूनिकॉन) एवं जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र जौनपुर के सहयोग से अनुसूचित जाति/ जनजाति सब प्लान योजना के तहत चार माह के तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन बुधवार को सामाजिक संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के मुख्यालय गौरी शंकर मंदिर सिंगरामऊ पर किया गया।
मुख्य अतिथि सहायक प्रबंधक रंजीत कुमार वर्मा, संदीप धाकड़, परियोजना हेड यूपीकान लखनऊ, यूपीकान के कोऑर्डिनेटर अजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
संस्था प्रमुख डॉ अंजू सिंह जी ने नए बैच को शुभकामनाएं देते हुए नियमित रूप से कोर्स पूरा करने के लिए प्रेरित किया । मुख्य अतिथि ने सभी अभ्यर्थियों को मेडिकल नर्सिंग कोर्स के बारे में बताते हुए विभाग की अन्य सुविधाओं की जानकारी दी। अजय कुमार जी ने सभी को आत्मनिर्भर बनने के लिए अथक परिश्रम की आवश्यकता को बताते हुए संस्था प्रमुख डॉक्टर अंजु सिंह को समाज को स्वावलंबी बनाने की दिशा में किया जा रहे कार्यों की सराहना की ।
डॉक्टर मुन्ना पांडे ने भी मेडिकल नर्सिंग के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर सभी अभ्यर्थियों को किट बांटा गया।
संचालन सौम्या सिंह/नेहा सिंह ने किया संस्कृत कार्यक्रम शकुंतला वंदना कुमारी एवं टीम द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर मनोरमा, वंदना, अनामिका, अनुज, शकुंतला, मनीषा, क्रांति, अभिषेक सहित बैच के 45 बच्चे, संस्था के सभी सदस्य एवं अन्य लोग उपस्थित रहे ।