
देवरिया। चार युवकों को सड़क पर हूटिंग और स्टंटबाजी करना बहुत महंगा पड़ा। तरकुलवा थाने की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर चार मोटरसाइकिलें बरामद की है। देवरिया के पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने सड़क पर स्टंटबाजी और हूटिंग कर आमजन को परेशान करने वाले युवकों के विरुद्ध जनपद में अभियान ऑपरेशन तलाश चला रखा है। इसके तहत देवरिया पुलिस की सोशल मीडिया सेल को ऐसे युवकों की तलाश करती रहती है। 26 मार्च को थाना तरकुलवा की पुलिस ने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर स्टंटबाजी और हूटिंग करने के कई वीडियो प्राप्त किए। यह वीडियो चार मोटर साइकिलों क्रमशः बजाज प्लाटिना वाहन संख्या UP52BS0826, अपाची वाहन संख्या UP52FB1436, स्पेलेण्डर वाहन संख्या UP52CD4373, प्लाटिना वाहन संख्या UP52BJ0794 पर बनाए गए थे। इन पर चार आरोपित क्रमशः देवरिया जिले के अंकित कुशवाहा निवासी केशरीपुर थाना तरकुलवा, नीतीश गुप्ता निवासी केशरीपुर थाना तरकुलवा, अभिषेक कुमार उर्फ अरमान भारती निवासी केशरीपुर थाना तरकुलवा तथा मनीष कुशवाहा निवासी ग्राम तरकुलवा थाना तरकुलवा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि इनके ऊपर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है ।
इन्हें गिरफ्तार करने वाली टीम में तरकुलवा जनपद देवरिया के थानाध्यक्ष मृत्युन्जय राय, उप निरीक्षक, केशव राम मौर्य, हेड कांस्टेबल मृत्युन्जय कुमार, कांस्टेबल संजीत सिंह, कांस्टेबल रणजीत सिंह, कांस्टेबल जयसिंह यादव, कांस्टेबल बृजेश पाण्डेय, कांस्टेबल चुलबुल कुमार, कांस्टेबल सर्वेश यादव, कांस्टेबल शिवम सिंह शामिल