
वरुणा प्रवाह न्यूज नेटवर्क, मऊ
26 मार्च 2025
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत मऊ जिला चिकित्सालय में जन्मजात कटे होंठ और तालु से प्रभावित बच्चों के लिए निशुल्क पंजीकरण शिविर लगा। इसमें 87 बच्चों का पंजीकरण हुआ, जिनमें से 45 को लखनऊ के सिप्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रेफर किया गया। अस्पताल की निःशुल्क बस के माध्यम से 27 बच्चे परिजनों के साथ भेजे गए जहां उनका निशुल्क ऑपरेशन और इलाज किया जाएगा।
शिविर में हुआ व्यापक स्वास्थ्य परीक्षण
यह शिविर स्माइल ट्रेन संस्था और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से आयोजित किया गया। सिप्स हॉस्पिटल के विशेषज्ञों टीम ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उपयुक्त पाए गए बच्चों को आवश्यक सर्जरी और चिकित्सा सेवाओं के लिए चयनित किया। रेफर किए गए बच्चों के लिए हॉस्पिटल में आवास, भोजन और उपचार की पूरी व्यवस्था निशुल्क की गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने की अपील
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम गरीब और असहाय बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है। कटे होंठ और तालु जैसी समस्याओं से जूझ रहे बच्चों को अब निशुल्क इलाज मिलेगा, जिससे उनके चेहरों पर मुस्कान लौटेगी।
42 प्रकार की बीमारियों का इलाज
नोडल अधिकारी डॉ. बीके यादव ने बताया कि आरबीएसके के तहत जन्म से कटे होंठ और तालु, दिल में छेद, जन्मजात बहरापन, न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट, पैर के टेढ़े पंजे, बच्चो के कैंसर इत्यादि के विकृत होने जैसी 42 बीमारियों का निशुल्क इलाज किया जाता है।
शिविर में प्रमुख चिकित्सक और अधिकारी
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डीके. सिंह, डॉ. संजय सिंह, डॉ. सुजीत सिंह और डीईआईसी मैनेजर अरविंद कुमार वर्मा सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।
स्माइल ट्रेन संस्था के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. रितेश पुरवार ने बताया कि बच्चों की उम्र और वजन को ध्यान में रखकर ऑपरेशन किया जाएगा।
कटे होंठ के ऑपरेशन: बच्चे की उम्र 4-6 महीने और वजन 5 किलोग्राम होना चाहिए।
तालु की सर्जरी: बच्चे की उम्र 9-12 महीने और वजन 7 किलोग्राम होना आवश्यक है।
सफलता के लिए सम्मानित किए गए चिकित्सक: कार्यक्रम में आरबीएसके टीम के बेहतरीन कार्य करने वाले उपस्थित चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित किए जाने वालों में डॉ. मोहम्मद अजहर, डॉ. उम्मूल ओला, डॉ. हरि शंकर यादव, डॉ. अरविंद कुमार गौतम, डॉ. अनीता सिंह, डा. स्वामीनाथ राव, डॉ. मधु राय और डॉ. एस.के. पांडेय शामिल रहे।
संपर्क करें और पाएं लाभ: जो बच्चे अभी तक इस कार्यक्रम का लाभ नहीं ले पाए हैं, वे भी स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट मैनेजर मोहम्मद आमीन खान से मोबाइल नंबर 9984550786 या 9235435014 पर संपर्क कर सकते हैं।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को उनकी स्वास्थ्य समस्याओं से निजात दिलाना और उनके चेहरों पर फिर से मुस्कान लाना है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मऊ जिले में ऐसे और भी कई शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिससे अधिक से अधिक बच्चों को लाभ मिल सके।