मऊ। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि 2024-25 में ग्रामीण क्षेत्र के उद्यमियों, कोरोना काल के प्रवासियों, बेरोजगारों, आईटीआई प्रशिक्षण प्राप्त उद्यमियों, परम्परागत कारीगरों को अपने गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराने के लिए आनलाइन आवेदन पत्र लिया जायेगा। यह आवेदन प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत पीएमईजीपी योजना में स्वीकार किया जाएगा। इसके तहत उत्पादन क्षेत्र में 50 लाख रुपए एवं सेवा क्षेत्र में 20 लाख तक का ऋण दिया जायेगा। इसके तहत सामान्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को 25 प्रतिशत एक मुश्त अनुदान जबकि अन्य सभी आरक्षित वर्ग की महिलायें, पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक, विकलांग एवं भूतपूर्व सैनिकों को 35 प्रतिशत एक मुश्त अनुदान दिए जाने का प्रावधान है। इस योजना में अधिकतम 50 लाख रुपए तक का बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी 30 जून तक अपना ऋण आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट www.kviconline.gov.in के माध्यम से भेज सकते हैं या इसके बाद एजेंसी kvib पर ऑनलाइन भेज सकते हैं। ऑनलाइन किया गया आवेदन पत्र ही मान्य होगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कापी जिला ग्रामोद्योग कार्यालय अन्धा मोड़ भीटी मऊ में प्रस्तुत करना होगा। अधिक जानकारी के लिये किसी भी कार्य दिवस पर जिला ग्रामोद्योग कार्यालय अन्धा मोड भीटी मऊ के दूरभाष संख्या 7408410764, 9140477583 पर सम्पर्क कर सकते हैं।