
गोरखपुर। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल एवं मुख्य अभियंता संजय चौहान ने इंदिरा बाल विहार पर चल रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान सीएनडीएस यूनिट-42 के लोग भी उपस्थित थे।
नगर आयुक्त ने इंदिरा बाल बिहार के विभिन्न स्थानों पर ग्लो साइन बोर्ड लगाने, नगर निगम की ब्रांडिंग करने तथा हेरिटेज लुक देने का निर्देश दिया। इंदिरा बाल बिहार के दोनों एंट्री गेट पर फूड स्ट्रीट पेंटिंग के साथ ही फूड स्टेट थीम बनाने का भी निर्देश दिया। इंदिरा बाल विहार के सभी फास्ट फूड दुकानों पर डिजाइन करने, नेम बोर्ड करने एवंं लाइटिंग करने के भी निर्देश दिये। साथ ही फुटपाथ, सीवर पाइप नाली तथा रोड बनाने के बारे में चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।