गोरखपुर। दिसम्बर,2024 की आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण के लिए जारी रैंकिंग में जनपद गोरखपुर को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। यह पांचवा मौका है जब जनपद टॉप 10 में जगह बनाने में सफल रहा है।इसके लिए जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने पूरी टीम को बधाई दी है। साथ ही इसी प्रकार निरंतर अच्छा प्रयास करने एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए कंट्रोल रूम को और अधिक कारगर बनाने के लिए प्रेरित किया है।
जिलाधिकारी के निर्देशन एवं आईजीआरएस के नोडल प्रभारी / अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पुरुषोत्तम दास गुप्ता की निरंतर निगरानी में आईजीआरएस कंट्रोल रूम में तैनात कर्मियों द्वारा शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने एवं शिकायतकर्ताओं की संतुष्टि हेतु संबंधित अधिकारियों को प्रतिदिन दूरभाष से अवगत कराया गया। कंट्रोल रूम में कार्यरत कर्मियों की मेहनत के कारण माह दिसम्बर की प्रदेश स्तर पर जारी रैंकिंग में जनपद गोरखपुर को दूसरा स्थान मिला है।इसमें मुख्य रूप से नीरज श्रीवास्तव (ईडीएम) , सुबोध श्रीवास्तव(शिकायत लिपिक), श्रीमती अंकिता गुप्ता, श्रीमती वंदना श्रीवास्तव, श्रीमती शैफाली श्रीवास्तव, निसर्ग कुमार(बी.यू.पी. बी),रंजीत यादव,शिवम शुक्ला,मोहम्मद मोजम्मिल,सौरभ कुमार, फरहान सिद्दीकी एवं राघवेंद्र प्रताप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।