मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना की बैठक कैम्प कार्यालय पर हुई।
परियोजना प्रभारी अधिकारी नेडा अरविंद पाण्डेय ने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि एक किलोवाट पर 45000 रुपए, दो किलो वाट पर 90000 तथा तीन किलो वाट या इससे अधिक पर 108000 रुपए सरकार द्वारा अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब तक जनपद में 18525 लाभार्थियों द्वारा आवेदन किए गए हैं। उन्होंने सबसे मुख्य बात बताई की 3 किलो वाट तक का सोलर लगाने पर लगभग 300 यूनिट माफ होगा। जनपद में 127 लाभार्थियों का रूट ऑफ सोलर लगाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल छह वेंडरों द्वारा सोलर लगाया जा रहा है, जिसमें गौरव बैटरी सर्विस मऊ, एआरके सोलर एंड इलेक्ट्रिकल्स, श्रीराम एजेंसी, कमन प्राइवेट लिमिटेड टाटा सोलर, भूविका प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड, पूर्वांचल सोलर पावर ग्रीन मऊ द्वारा सोलर लगाया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का शुभारंभ किया गया है। इसके अंतर्गत जनपद में 16000 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। 16000 घरों की सोलर रूफटॉप से उत्पादित बिजली मुक्त होगी। जिसका उपयोग उपभोक्ता अपने विद्युत आवश्यकता की पूर्ति हेतु कर सकेगा। केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रदेश में 25 लाख घरों पर सोलर रूफटॉप संयंत्र की स्थापना किया जाना है। उन्होंने बताया कि यह योजना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। इस योजना से अधिक से अधिक लोग लाभान्वित होंगे, इसके लिए जिलाधिकारी ने जनपद के सभी वेंडरों को निर्देशित किया कि सोलर हेतु आवेदन करने वाले व्यक्तियों का प्राथमिकता के आधार पर उनको लाभ दें। इसके अलावा तहसीलों सहित अन्य प्रमुख स्थान पर कैंप लगाकर योजना की जानकारी देने को कहा जिससे अधिक से अधिक लोग इसका लाभ पा सकें। उन्होंने बताया कि लाभार्थी इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए pmsuryaghar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया गया कि प्रधानमंत्री सूर्य घरमुफ्त बिजली योजना के तहत वेंडरों द्वारा सोलर लगाए जाने में जो भी समस्याएं आ रही हैं उसका प्राथमिकता से निदान कराए।
बैठक के दौरान अपर जिला अधिकारी सत्यप्रिय सिंह, जिला विकास अधिकारी उमेश चंद तिवारी, अधिशासी अभियंता विद्युत सहित सभी वेंडर उपस्थित रहे।