
महराजगंज। सूचना के आधार पर परसामलिक पुलिस ने शुक्रवार को सीमावर्ती गांव रेहरा के समीप सड़क मार्ग से नेपाल ले जाये जा रहे बड़ी मात्रा में खाद्यान्न बरामद कर आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे कस्टम विभाग को सुपुर्द कर दिया।
भारत-नेपाल सीमा पर प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी की रोकथाम के लिए परसामलिक पुलिस ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव रेहरा के समीप नवनिर्मित सड़क से तीन बोरी चीनी, तीन बोरी मैदा, तीन कार्टून स्प्राइट, तीन कार्टून कोकोकोला एवं छह कार्टून पारले जी बिस्कुट बरामद किया। बरामदगी के आधार पर पुलिस ने स्थानीय थाना पर कस्टम अधिनियम के तहत् कार्यवाही कर बरामद सामानों को कस्टम कार्यालय नौतनवां रवाना कर दिया। इस दौरान पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक अभिजीत कुमार, कांस्टेबल विकास यादव सहित आदि मौजूद रहे। थाना प्रभारी योगेन्द्र कुमार राय ने बताया कि तस्करी की खाद्यान्न बरामद कर कस्टम एक्ट में कार्रवाई की गई है।